Oct 28, 2023, 04:19 PM IST
ये है देश का सबसे छोटा जिला, इससे बड़ा तो दिल्ली का एक मोहल्ला
DNA WEB DESK
भारत में कुल राज्यों की बात करें, तो वे 28 हैं और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें से कुछ राज्य तो कई यूरोपीय देशों से बड़े हैं.
इसी तरह से इन बड़े राज्यों के कुछ जिले भी काफी बड़े और घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं जहां का शासन प्रशासन चलाना काफी मुश्किल होता है.
क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है और इस जिले की क्या खासियत है?
भारत का सबसे छोटा जिला केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का माहे जिला है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा जिला है.
इसके क्षेत्रफल की बात करें, तो यह सिर्फ 9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जो एक बड़े मोहल्ले से भी छोटा है.
साल 2011 में हुई जनसंख्या के हिसाब से इस जिले की कुल आबादी 41,934 है। इसमें पुरुषों की संख्या 19,269 और महिलाओं की संख्या 22,665 है.
यह जिला अरबियन समुद्र के दक्षिण-पश्चिम, पोन्नियार नदी के उत्तर और मध्य ऊंचाई पर स्थित पर्वत से घिरा हुआ है.
माहे में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां सेंट थैरेस चर्च, थलास्सरी किला, श्री रामस्वामी मंदिर, धर्मडेम द्वीप और पुत्तलम आदि विशेष रूप से प्रसिद्ध है.
वैसे तो पूरा पुड्डुचेरी ही पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है लेकिन माहे जिला देखने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचते हैं.
Next:
7 द्वीपों से मिलकर बना है भारत का ये इकलौता शहर
Click To More..