Aug 14, 2024, 07:35 AM IST

कई देशों को पछाड़ 2036 में इतनी हो जाएगी भारत की आबादी

Anuj Singh

2036 में भारत की जनसंख्या को कितनी होने वाली है. इसको लेकर भारत सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है.

2032 में सेक्स रेशियो बढ़ेगा और हर 1000 पुरुष पर 952 महिलाए होने की संभावना है.वही ये आंकड़े 2011 में 943 थे.

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की आबादी में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल सकता है.

साल 2011 में महिलाओं की संख्या 48.5% था, जो 2036 में बढ़कर 48.8% होने की उम्मीद है. 

2036 में 15 साल  से कम उम्र वाले लोगों का रेशो साल 2011 के मुकाबले घट जाएगा.

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2036 में भारत की आबादी 152.2 करोड़ हो जाएगी.

वहीं 2036 में 60 और उससे ज्यादा की उम्र की जनसंख्या के रेशियो में तेजी देखने को मिलेगी. 

भारत की आबादी जल्द इतना बढ़ने वाली है कि दुनिया के कई सारे देश भी इसका मुकाबला नहीं कर पाएंगे.