May 30, 2023, 03:21 PM IST
ये हैं भारत के वो 7 स्टेशन जहां से सीधा विदेश जाती है ट्रेन
DNA WEB DESK
भारत के पड़ोसी देशों को जोड़ने के लिए रेलवे नेटवर्क बनाया गया है. दो मुल्कों के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए सीमा के पास अहम रेलवे स्टेशन स्थित हैं.
पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी से ट्रेने बांग्लादेश की ओर जाती हैं. यह इंटरनेशनल सीमा से केवल 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
बिहार के जोगबनी रेलवे स्टेशन से नेपाल के लिए ट्रेनें चलती हैं. यह स्टेशन इतना नजदीक है कि लोग पैदल भी स्टेशन से नेपाल जा सकते हैं.
पंजाब के अटारी स्टेशन से ट्रेनें पाकिस्तान के लिए चलती हैं. इस स्टेशन से होकर भारत पाक के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी जिसका परिचालन अभी बंद है.
बिहार का जयनगर स्टेशन मधुबनी में है. यहां से ट्रेनें नेपाल के लिए जाती हैं. यहां से इंटर भारत-नेपाल ट्रेन चलाई जाती है.
पेट्रोपोल स्टेशन से भी आप बांग्लादेश जा सकते हैं. इसका स्टेशन का इस्तेमाल दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात के लिए होता है.
पश्चिम बंगाल का सिंघाबाद रेलवे स्टेशन मालदा जिले में है. यहां से बांग्लादेश के लिए ट्रेन मिलती है.
पश्चिम बंगाल के राधिकापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनें बांग्लादेश के लिए चलती हैं.
Next:
10 लाख से कम कीमत वाली 5 गाड़ियां जो देती हैं सबसे अच्छा माइलेज
Click To More..