Jun 23, 2023, 09:57 AM IST

1 लीटर डीजल में कितनी दूर तक चलता है भारतीय ट्रेन का इंजन?

DNA WEB DESK

हम सभी बाइक कार ट्रक के माइलेज की बात तो करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन का इंजन कितना माइलेज देते हैं? 

भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिफाइट हो रहा है लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में अभी भी डीजल इंजन प्रयोग किए जा रहे हैं. 

डीजल इंजन  में सभी का माइलेज एक जैसा कतई नहीं होता है. इंजन की पावर के अनुसार यह बदलता रहता है. 

डीजल इंजन कितना माइलेज देगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि इंजन कितने पावर का है और वह कितना बोझ ढो रहा है. 

सामान्य ट्रेन के डीजल इंजन की बात करें तो 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6 लीटर तेल में एक किलोमीटर जाता है.

24 डिब्बों वाली सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन भी 6 लीटर में 1 किमी का माइलेज देती है.

12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की बात करें तो यह 4.5 लीटर में एक किलोमीटर का माइलेज देती है.

बता दें कि एक बार रुकने के बाद ट्रेन को दोबारा चलाने में ज्यादा डीजल खर्च होता है. इसीलिए एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का माइलेज पैसेंजर वाले की तुलना में ज्यादा होता है और