Jun 11, 2023, 03:37 PM IST
भारत में ट्रेन को सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन माना जाता है. देशभर में रोज न जाने कितनी ट्रेनें चलती हैं.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे छोटी ट्रेन कौन सी है और कहां पर चलती है. चलिए आपको ट्रेन की कुछ दिलचस्प जानकारी देते हैं.
देश का सबसे छोटा रेलवे रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच स्थित है. यह केवल 3 किलोमीटर लंबा है.
चलिए जानते हैं कौन है Richard Kettleborough जिसने गिल को आउट देने का फैसला किया.
ट्रैवल वेबसाइट के अनुसार नागपुर से अजनी का सफर 9 मिनट का होता है.
इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का टिकट 60 रुपए का है और स्लीपर क्लास का टिकट 175 रुपए का है.
एसी -3 टियर का टिकट 555 रुपए और एसी - 2 क्लास का टिकट 760 रुपए का है. वहीं, फर्स्ट क्लास एसी की बात करें तो उसके लिए 1255 रुपए का टिकट लगता है.