Sep 19, 2023, 12:09 AM IST

इस दोमुंहे सांप की करोड़ों में होती है तस्करी, एक सांप की कीमत में आ जाएगा आलीशान बंगला

DNA WEB DESK

भारत में सांपों की कई प्रजाति पाई जाती है लेकिन देश में सांपों की तस्करी का भी बड़ा नेटवर्क है.

सांपों की तस्करी रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं इसके बावजूद भी यह रुक नहीं पा रही है.

रेंड सेंड बोआ भारत में पाया जाने वाला खतरनाक दोमुहां सांप है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में होती है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सांपों की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क है और भारत में महाराष्ट्र, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में तस्करों का गैंग एक्टिव है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सबसे ज्यादा तस्करी दोमुंहे सांप की ही होती है क्योंकि यह अपनी तरह का दुर्लभ सांप है जिसकी स्किन काफी महंगी बिकती है.

सांपों की तस्करी के पीछे एक सबसे बड़ी वजह है कि इनका चमड़ा काफी महंगा होता है जिसका इस्तेमाल कई तरह की चीजों में होता है.

चीन और अरब देशों में सांपों की काफी तस्करी होती है क्योंकि कुछ रईस लोग महंगे सांप और जानवरों का कलेक्शन करना चाहते हैं.

बहुत से सांपों के आंखों की वजह से खास तौर पर उनकी तस्करी होती है. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसे काफी महंगी कीमतों पर बेचा जाता है.

दुनिया के कुछ हिस्से में सांपों को घर में या अपने काम की जगह पर कैद रखना गुडलक चार्म भी माना जाता है और तस्करी की एक वजह यह भी है.