Oct 19, 2024, 10:42 AM IST

भारत का ऐसा राज्य जहां होती है भाई-बहन की शादी

Anamika Mishra

भारत के हर राज्य में शादी को लेकर अलग-अलग रीति रिवाज बनाए गए हैं. 

इनमें से कई रिवाज काफी अजीबो-गरीब होते हैं.

आज हम आपको भारत के ऐसे राज्य के बारे में बताने वाले हैं जहां भाई-बहन की शादी होती है. 

शादी से जुड़ा यह अनोखा रिवाज छत्तीसगढ़ में बेहद आम है. 

यहां धुरवा आदिवासी के लोग रहते हैं जिसमें भाई-बहन की शादी होती है.

लेकिन आपको बता दें कि यह शादी सगे भाई-बहनों में नहीं होती है.

शादी सिर्फ बुआ या मामा के बच्चों से ही होती है.

इस तरह के रिश्ते से या शादी से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है. 

अगर कोई इस तरह की शादी से इनकार करता है तो उसे जुर्माना देना पड़ता है.