Aug 30, 2024, 11:49 PM IST

जंगल का 'भूत' है ये खूखांर जानवर

Sumit Tiwari

जंगल में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. जिसमें से कुछ शाकाहारी और कुछ मांसाहारी भी होते हैं. 

कई ऐसे जानवर होते हैं जो शिकार करने में एक्सपर्ट होतें हैं. 

ये जानवर शिकार दिखते ही उस पर झपट्टा मार कर कुछ ही सेकेंड में काम तमाम कर देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जानवर ऐसा भी है जिस जंगल का भूत कहा जाता है. 

ये जानवर शिकार करने के लिए रात के अंधेरे का इंतजार करता है. 

ये रात के अंधेरे में इस तरह खो जाता है कि किसी को पता ही नहीं चलता. 

दरअसल हम ब्लैक पैंथर की बात कर रहे हैं. ये अधिकतर रात में ही शिकार करता है. 

भारत में ब्लैक पैंथर की संख्या काफी कम है. इसलिए ये कभी कभार ही देखने को मिलते हैं.

ये कोई अलग जानवर नहीं बल्कि तेंदुए और जेगुआर की ब्लैक वर्जन है.