Oct 10, 2024, 03:47 PM IST

कौन हैं Jyeshtha Maitrei, जो 3 साल में DSP से सीधे बनी थीं IPS

Rahish Khan

राजस्थान के भिवाड़ी जिले की एसपी और आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रेयी (IPS Jyeshtha Maitrei) चर्चा में आ गई हैं.

उनकी जासूसी करने के मामले में साइबर सेल के एक सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

ये पुलिसकर्मी एसपी मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. 6 अक्टूबर को इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया.

Jyeshtha Maitrei आईपीएस बनने से पहले मध्य प्रदेश पुलिस में DSP थीं. वह 2014 में पुलिस में भर्ती हुई थीं.

इसके बाद 2017 में ज्येष्ठा मैत्रेयी ने यूपीएससी की परीक्षा पास की. उन्हें AIR-156वीं रैंक मिली.

परीक्षा पास करने के बाद उन्हें 2028 राजस्थान कैडर मिला और IPS के तौर पर पहली पोस्टिंग उदयपुर में हुई.

आईपीएस मैत्रेई एमपी के गुना जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता एमपी व्यापम में कार्यरत हैं. मां स्कूल में प्रिसिंपल हैं.

Jyeshtha ने जेपी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की थी. बीटेक करने के दौरान ही उनका मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन हो गया था.