Jul 20, 2024, 11:10 AM IST

शराब की लत में चूर रहती थी ये मुगल शहजादी

Anamika Mishra

मुगल काल में शराब का काफी चलन था. बादशाहों को जाम मौश फरमाना बेहद पसंद था. 

लेकिन मुगल काल में एक शहजादी भी ऐसी थी जिसे बादशाहों की तरह शराब पीना बेहद पसंद था.

वो शहजादी जहांआरा थी. जहांआरा शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी. 

माना जाता है जहांआरा शाहजहां की सबसे पसंदीदा बेटी थी. 

वो साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला कहलाती थी. 

औरंगजेब को जहांआरा की बुद्धिमत्ता और शासन चलाने की जानकारी काफी पसंद थी.

इतिहास में माना जाता है कि जहांआरा को शराब का खूब शौक था. 

महिला होकर भी शराब पीने पर जहांआरा को किसी से भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ी.

माना जाता है की शाही भोज के हर खाने को जहांआरा की निगरानी से गुजरना पड़ता था.