Sep 11, 2024, 08:36 PM IST

क्या थी दरबार प्रथा, जिसे 150 साल बाद फिर शुरू करने की हो रही बात

Rahish Khan

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे.

इस चुनाव में अनुच्छेद 370  से 'दरबार मूव' प्रथा की बहाली तक के मुद्दे फिर गरमाने लगे हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि सरकार बनते ही 'दरबार मूव' प्रथा फिर से शुरू की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में 'दरबार मूव' की प्रथा 150 साल पुरानी है. जुलाई 2021 में मोदी सरकार ने इसे खत्म कर दिया था.

इस प्रथा के तहत सर्दी और गर्मी में जम्मू-कश्मीर की राजधानी बदल दी जाती थी.

सर्दियों में 6 महीने के लिए राजधानी जम्मू होती थी, जबकि अगले 6 महीने गर्मियों में राजधानी श्रीनगर हुआ करती थी.

जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव की प्रथा 1872 में डोगरा शासक महाराजा रणबीर सिंह के शासन में शुरू हुई थी.

उस दौरान मौसम की वजह से कुछ दिन दरबार जम्मू और कुछ दिन श्रीनगर लगाया जाता था.