Feb 20, 2024, 09:37 AM IST

जयललिता के पास था इतने करोड़ का सोना, जानिए अब किसे मिलेगा

Kavita Mishra

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता के सोने के आभूषण और अन्य सामान बेंगलुरु की एक विशेष अदालत की कस्टडी में हैं.

अब बेंगलुरु की सिविल और सेशन कोर्ट ने जयललिता के अवैध रूप से अर्जित सोने के आभूषणों को तमिलनाडु सरकार को सौंपने की तारीख तय कर दी है. 

जयललिता के 27 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण 6 और 7 मार्च को उनके राज्य के गृह सचिव को सौंप देगी. 

इस हिसाब से जयललिता के पास करोड़ों का सोना था. 

27 किलो में से 20 किलो सोना नीलाम कर दिया जाएगा, जबकि बाकी के 7 किलो को उनकी मां से मिली विरासत माना जाएगा. 

आइए हम आपको बताते हैं कि जयललिता के पास सोना-चांदी के अलावा और क्या कुछ था. 

468 प्रकार के सोने और हीरे के आभूषण, जिनका वजन 7,040 ग्राम है. चांदी के आभूषण जिनका वजन 700 किलोग्राम है.

उनके पास 740 महंगी चप्पलें, 11,344 रेशम की साड़ियां, 250 शॉल, 12 रेफ्रिजरेटर और 10 टीवी सेट थे. 

इसके साथ 8 वीसीआर, 1 वीडियो कैमरा, 4 सीडी प्लेयर्स, 2 ऑडियो डेक, 24 टू-इन-वन टेप रिकॉर्डर, 1040 वीडियो कैसेट, 3 लोहे के लॉकर और 1,93,202 रुपये नकद थे.