Jun 28, 2024, 05:22 PM IST

प्रजा को भुखमरी से बचाने के लिए बनवाया गया था ये शानदार महल 

Smita Mugdha

राजस्थान को महलों का प्रदेश भी कहा जाता है और यहां के सभी प्रमुख शहरों में एक से बढ़कर एक कई महल हैं. 

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस आज अपनी शाही शानो-शौकत के लिए मशहूर है और यहां दुनिया भर से पर्यटक आते है.

क्या आप जानते हैं कि अपनी शाही शान के लिए मशहूर यह महल असल में भुखमरी की वजह से बना था.

जोधपुर के तत्कालीन राजा उम्मेद सिंह ने अपनी प्रजा को भुखमरी से बचाने के लिए इसका निर्माण शुरू किया था.

अकाल और सूखे की वजह से लोगों की हालत खराब थी, ऐसे वक्त में राजा ने रोजगार के उद्देश्य से महल का काम शुरू कराया था.

इसका डिजाइन आर्किटेक्ट हेनरी वॉन लैंचेस्टर और बुधमल राय ने बनाकर तैयार किया था. 

इसका निर्माण आर्किटेक्ट विद्याधर भट्टाचार्य और एसएस जैकब के मार्गदर्शन में पूरा हुआ था.

इसे पूरा होने में लगभग 15 वर्ष लगे थे 1929 में निर्माण शुरू हुआ था और 1943 में महल बनकर तैयार हुआ था. 

इस भवन के निर्माण से उस दौर में 3000 मजदूरों को रोजगार मिला था और अकाल के दौरान लोगों को बड़ी मदद मिली थी.