Jun 27, 2024, 11:44 PM IST

कानपुर के इस बाजार में मिलते हैं सब्जी की तरह तोलकर कपड़े

Sumit Tiwari

आप ऐसे कई बाजारों के बारें जानते या वहां गए होंगे जहां सस्ते दामों में कपड़े मिलते हैं. 

कई बाजर तो दिल्ली के आस-पास ही मौजूद हैं. जहां पर आप किफायती शॉपिंग कर सकते है. 

लेकिन आज हम आपको ऐसे बाजार के बारें में बताने जा रहे है जहां पर तोल कर कपड़े दिए जाते है. 

कानपुर नगर हमेशा से व्यापार के लिए जाना जाता रहा है. यह मार्केट भी कानपुर में ही स्थित है. 

शहर के घनी आबादी वाले तलाक महल इलाके में ये मार्केट लगती है. यहां पर प्रतिकिलो तोल कर कपड़े मिलते हैं.

इस बाजार से लोग तोल कर प्रतिकिलो के भाव से कपड़े ले जाते है, और फिर बाहर दुकानों पर बेचते हैं.  

ये बाजार सुबह 7 बजे के पहले ही खुल जाता है. यहां पर सुबह से लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाती हैं. 

इस बाजार में कपड़ा खरीदने उरई, जालौन, बाराबंकी, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई के साथ ही बुंदेलखंड के फुटकर कारोबारी भी आते है.