Jul 10, 2024, 04:05 PM IST

Indian Army के वो हथियार जिन्होंने Kargil में छुड़ाए थे Pakistan के छक्के

Puneet Jain

भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है. 

साल 1999 में हुआ कारगिल का युद्ध इस बात का उदाहरण है. 

60 दिन तक चलने वाले इस युद्ध में भारी मात्रा में विस्फोटक, रॉकेट, मिसाइल, तोप और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया था. 

इस वजह से दूसरे विश्व युद्ध के बाद इसे इतिहास का सबसे भयानक युद्ध माना जाता है. 

आज हम आपको भारत के उन हथियारों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके भारत ने पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी थी. 

बोफोर्सः 27 किमी तक गोला दागने की क्षमता वाली इस तोप को स्वीडन से खरीदा गया था. ये 1 मिनट में 10 गोले दाग सकती है. 

मिराज 2000: फ्रांस की डासो एविएशन कंपनी द्वारा बनाया गया ये विमान प्रति घंटे दो हजार किमी की रफ्तार पकड़ सकता है.

इतना ही नहीं 7500 किलो वजन वाला ये विमान 13,800 किलो गोला बारूद ढो सकता है.  

लेजर गाइडेड बमः दुश्मन को टार्गेट करने के लिए इसमें लेजर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है.

मिग 29: ये विमान हवा से हवा, हवा से जमीन पर और हवा से समंदर में अटैक करने में सक्षम है. इस विमान की लाइफ 40 साल की होती है.