Oct 26, 2024, 01:04 PM IST

भारत की ऐसी नदी जिसका पानी छूने से भी डरते हैं लोग

Anamika Mishra

भारत देश में कई ऐसी नदी हैं जिन्हें, बेहद पवित्र माना जाता है साथ ही गंगा,यमुना जैसी नदियां हैं जिनकी पूजा भी की जाती है.

आज हम आपको भारत की ऐसी एक नदी के बारे में बताएंगे जिसका पानी छूने से भी लोग डरते हैं.

इस नदी का नाम कर्मनाशा नदी है. ये नदी बिहार के कैमूर जिले से निकलकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से होकर गुजरती है.

कर्मनाशा नदी का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है. कर्म और नाश जिसका अर्थ है आपके अच्छे कर्मों का नाश हो जाना.

माना जाता है कि यह नदी शापित है. ऐसे में इस नदी में नहाने या पानी का इस्तेमाल करने से आपके पुण्यों का नाश हो जाएगा.

इस नदी के श्रापित होने के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है. दरअसल राजा हरिश्चंद्र के पिता सत्यव्रत को विश्वामित्र ने अनुष्ठान करने स्वर्ग भेज रहे थे.

तब इंद्र ने सत्यव्रत को रास्ते में ही रोक दिया. लेकिन विश्वामित्र जी उन्हें स्वर्ग भेजना चाहते थे.

ऐसे में सत्यव्रत बीच में ही उल्टा लटक गए जो त्रिशंकु कहलाए. 

स्वर्ग से उलटा लटकाने के कारण उनकी लार बह गई जो कर्मनाशा नदी बनी.