Aug 31, 2024, 08:57 PM IST

कुंभकरण की तरह कई महीनों तक सोते हैं इस गांव के लोग

Sumit Tiwari

रामायण में कुंभकरण के बारे में हम सभी लोग अच्छे जानते हैं. 

कहते हैं कि कुंभकरण 6 महीने तक सोता था और एक दिन के लिए जागता था. 

कहा जाता है कि अच्छी नींद लेने से शरीर स्वस्थ रहता है. 

दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग कई महीनों तक सोते रहते हैं. 

ये गांव कजाकिस्तान में मौजूद है. इस गांव का नाम कलाची है. 

ज्यादा सोने वाले लोग होने की वजह से इस गांव को स्लीपी हॉलो भी कहा जाता है. 

ऐसा कहा जाता है कि यहां हर व्यक्ति करीब एक महीने के लिए सोता है. 

वैज्ञानिक कहते हैं कि इस गांव के पानी में कार्बन मोनो-ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा है. 

इसी वजह से इस गांव के लोगों को नींद ज्यादा आती है.