Jul 12, 2024, 07:10 PM IST
हाल ही में असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में फिल्म हैरी पॉटर वाला सांप मिला है, जिसका नाम सालाजार पिट वाइपर है.
बता दें कि पिट वाइपर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है.
अब कई लोगों के मन में सवाल होगा कि क्या ये किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है? तो इसका जवाब है हां.
ऐसा इसलिए क्योंकि पिट वाइपर की गिनती दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांपों में किंग कोबरा से ऊपर आती है.
किंग कोबरा की बात करें तो इनका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो कि हमारे शरीर में स्पाइनल कॉर्ड पर अटैक करता है, जिसकी वजह से लकवा होने की संभावना रहती है.
वहीं अगर वाइपर की बात करें तो इनका जहर हीमोटॉक्सिक होता है, जो कि सीधा अपने शिकार के खून को निशाना बनाता है.
वाइपर स्नेक के काटने के बाद उसका जहर तुरंत शरीर में फैलने लगता है.
इससे मरीज को काटने वाली जगह पर भीषण दर्द, पेट और कमर में दर्द, उल्टी होती है और मसूढ़ों से खून आने लगता है.
इतना ही नहीं मरीज की त्वचा पर फफोले निकल आते हैं और शरीर गलने लगता है.
इसके अलावा बीपी घट जाता है, दिल की गति धीमी हो जाती है और शरीर के कई हिस्सों से खून बहने लगता है.