Jul 14, 2024, 07:34 PM IST

King Cobra ही क्यों करता है खजाने की रक्षा, क्या है रहस्य

Sumit Tiwari

आज 46 साल बाद जगन्नाथ पुरी मंदिर का रत्न भंडार खोला गया है. 

रत्न भंडार के दरवाजे खोले जान के बाद सबसे पहले सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों को अंदर भेजा गया.

ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि खजाने के साथ सांपों की मौजूदगी भी हो सकती थी.

हिंदु मान्यताओं के अनुसार जहां पर पुराना खजाना होता है. वहां अक्सर सांप(King Cobra) पाएं जाते है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खजाने की रक्षा सांप(King Cobra) ही क्यों करता है.

हिंदू ग्रंथों के आधार पर नाग देवता हमेशा धर्म के साथ रहे हैं. फिर चाहे वह विष्णु की शैया के रूप में या फिर समुद्र मंथन के समय हो. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी की रक्षा हेतु नाग देवता को भेजा था.

इसलिए जहां भी लक्ष्मी यानी धन, सोना और चांदी होगा वहां सांप भी हो सकते हैं.

इसलिए हिंदू मान्यताओं के अनुसार नागों को धन का रक्षक भी कहा गया है.