Jun 27, 2024, 11:17 PM IST

सोने की पोशाक पहनता था ये राजा, राजकोष में था इतना खजाना 

Sumit Tiwari

लोग अपना शौक पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो कई लोग बेशुमार दौलत खर्च करते हैं. 

हम बात कर रहे है कि बड़ौदा के महाराज गायकवाड़ की, इनको सोने के तार से बने कपड़े पहनने का शौक था.

महाराज की सोने के तार की पोशाक पूरी रियासत में केवल एक ही परिवार बनाता था.

इस परिवार के लोगों के हाथों के नाखून लंबे होते थे, ताकि वे सोने के तार से पोशाक बना सके.

बड़ौदा के महाराज के पास दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा 'सितार-ए-कदन' था.

महाराज के पास वह हीरा भी था जो फ्रांस के बादशाह नेपोलियन तृतीय ने अपनी प्रेमिका यूजीन को दिया था. 

राजा के पास हीरे और जवाहरात से जड़े हुए बेल-बूटे के परदे भी थे.

बड़ौदा के महाराज हमेशा रईसी को लेकर सुर्खुयों में बने रहते थे. इनके राजकोष खजाने से भरा रहता था.