May 10, 2024, 06:13 PM IST

दुनिया की इस नदी में बहता है सबसे मीठा जल 

Anamika Mishra

दुनियाभर में कई नदियां हैं, लेकिन आपने मीठे जल वाली नदी का नाम शायद ही सुना होगा. 

आज हम आपको दुनिया की उस नदी का नाम बताएंगे जिसका जल बेहद मीठा है. 

यह नदी भारत में ही है पर यह नदी गंगा नहीं बल्कि कोई और है.

दुनिया की सबसे मीठे जल वाली नदी भारत के कर्नाटक राज्य में बहती है. 

इस मीठे जल वाली नदी की लंबाई 147 किलोमीटर है. 

ये नदी आगे जाकर किसी दूसरी नदी से मिल जाती है. 

इस नदी का उद्गम स्थल वराह पर्वत है. वैसे तो इस नदी का नाम तुंग है,

लेकिन आगे चलकर ये नदी भद्रा नदी से मिल जाती है जिस वजह से इसे तुंगभद्रा कहते हैं.

तुंगभद्रा नदी का पानी दुनिया की सभी नदियों के पानी में से सबसे ज्यादा मीठा है.