May 9, 2024, 08:49 PM IST
यूपी नहीं भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा जेलें
Anamika Mishra
जेल की बात करें तो केरल दसवें स्थान पर है, यहां कुल 55 जेलें हैं.
बिहार और पश्चिम बंगाल में कुल 59 जेलें हैं. इसी के साथ यह दोनों राज्य नवे स्थान पर है.
इस लिस्ट में महाराष्ट्र आठवें नंबर पर आता है, जहां कुल 64 जेलें हैं.
72 जेलों के साथ उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है.
ओडिशा इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. यहां कुल 91 जेलें हैं.
104 जेलों के साथ कर्नाटक इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है.
चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश, 106 जेलों के साथ इस लिस्ट में आता है.
तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां कुल 131 जेलें हैं.
तमिल नाडु इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जहां 141 जेलें हैं.
राजस्थान 144 जेलों के साथ पहले नंबर पर आता है.
Next:
सफलता पाने के लिए अपनाएं Sadhguru Jaggi Vasudev के 10 अनमोल विचार
Click To More..