Apr 21, 2024, 09:04 PM IST
नहीं जानते होंगे मुगलकाल की ये 8 रहस्यमयी बातें, सुनकर हो जाएंगे हैरान
Anamika Mishra
बाबर से लेकर औरंगजेब तक सब ने कई सालों तक भारत पर शासन किया.
अपने शासनकाल के दौरान इन मुगल शासकें ने कई इमारतों, किलों और महलों का निर्माण करवाया था.
आज हम आपको मुगल काल की कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी.
मुगल सम्राट अकबर को डिस्लेक्सिया था. इतिहासकारों के अनुसार, इस वजह से अकबर ठीक से पढ़ना-लिखना नहीं जानते थे और जीवनभर अनपढ़ रहे.
माना जाता है कि बाबर भारत में बारूद लाए और युद्धों के दौरान इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया.
शाहजहां ने आगरा का ताजमहल बनवाया था. माना जाता है कि ताजमहल हर रोज तीन बार रंग बदलता है.
कहते हैं कि शाहजहा ने ताजमहल बनाने वाले श्रमिकों के हाथ काटवा दिए थे, पर कई लोगों का मानना है कि यह तथ्य गलत है.
कहते हैं कि अकबर ने अनारकली को दीवारों के बीच जिंदा जला दिया था, पर यह तथ्य भी गलत ठहराया गया है.
कोहिनूर हीरा मुगलों के शाही रत्नों वाले मयूर सिंहासन में पाया जाता था. भारत से चुराया गया ये हीरा अब टॉवर ऑफ लंदन में संरक्षित है.
इतिहासकारों का कहना है कि अकबर का साम्राज्य अशोक के साम्राज्य से काफी बड़ा था.
Next:
भारत के इस राज्य में महीनों कैद रहा रावण
Click To More..