Jul 15, 2024, 09:15 AM IST

मरने से पहले किस डर में जीता था औरंगजेब

Anamika Mishra

भारत पर मुगलों ने कई सालों तक शासन किया. 

लोकिन औरंगजेब को मुगल काल का सबसे क्रूर शासक कहा जाता था. 

वो इतना क्रूर शासक था कि उसने अपने ही भाई दारा शिकोह की हत्या कर दी थी. 

लेकिन मौत के वक्त औरंगजेब असहाय हो गया था. 

मरने से पहले वह पड़े-पड़े कुछ न कुछ सोचता रहता था. 

मरने से पहले उसे अपने किए गए कर्मों पर पछतावा सा होने लगा था. 

औरंगजेब को इस बात का डर सताने लगा था कि उसके बुरे कर्मों का फल उसके अपनों को भुगतना पड़ेगा.

औरंगजेब ने कहा कि मैं अल्लाह को क्या मुंह दिखाउंगा, मैं उनकी तक का एहसास नहीं कर पाया. 

इसके बाद साल 1707 में औरंगजेब की मृत्यु हो गई.