May 28, 2024, 02:48 PM IST

लाहौर का शीश महल कैसे बना Heeramandi

Anamika Mishra

हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर के चारदीवारी वाले शहर में स्थित एक बाजार है.

लोकिन आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान के लाहौर में बना शीश महल हीरामंडी कैसे बन गई.

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हुआ.  

हीरामंडी लाहौर के सिख साम्राज्य के प्रधान मंत्री हीरा सिंह डोगरा के कारण जानी जाने लगी. 

हीरा सिंह ने वहां अनाज मंडी स्थापित करने का निर्णय लिया. 

एक बार जब अनाज बाजार स्थापित हो गया, उसके बाद हीरामंडी की तवायफ भी मशहूर हो गईं.

तवायफें पेशेवर मनोरंजनकर्ता थीं और शाही दरबार से जुड़ी थीं.

उन्हें शास्त्रीय संगीत, कत्थक और मुजरा सिखाया जाता था. 

हीरामंडी की तवायफों को राजघरानों और अमीरों का संरक्षण प्राप्त था.