May 18, 2024, 12:55 AM IST
जानिए Taj Mahal के तहखाने में क्या-क्या छुपा है
Sumit Tiwari
ताज महल के तहखाने में कमरे बने हैं और कमरों के अंदर कुछ छिपाकर रखा गया है. इस तरह की कई बाते आपने सुनी होगी.
लेकिन हकीकत क्या है? ताजमहल के तहखाने में आखिर क्या छुपा हुआ है. इसका राज क्या है आइये जानते है.
आगरा में यमुना नदी के तट पर सफेद संगमरमर से इस मकबरे का निर्माण किया गया था. ताजमहल 1653 ईस्वी में बनकर तैयार हुआ था.
सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च ऑफ इंडिया की रपोर्ट शाबित करती है कि ताज की गहराई में 88 मीटर तक सिर्फ मिट्टी, और कंकड़-पत्थरस ही है.
ताजमहल के नीचे तहखाने में 17 कमरें है जो कि हमेशा चर्चा के केंद्र में रहते है. ये सभी कमरे फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद रहते है.
इतिहासकारों की माने तो इन कमरों का इस्तमाल मुख्य रूप से गर्मियों में किया जाता था, जो तपती धूप में ठंडक प्रदान करते थे.
ताजमहल के तहखाने में दो ऐसे कमरे जिनमें 8 कोने है. इन कमरों में बरीक नक्काशी भी की गई है, साथ ही महराब भी बने हुए है.
ताजमहल एंड इट्स कंजर्वेशन किताब के पेज नंबर 85 से लेकर 90 तक में ताजमहल की बुनियाद के बारे बताया गया है.
Next:
एक IPL सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले 5 अनकैप्ड बल्लेबाज
Click To More..