Apr 7, 2024, 05:52 PM IST

शेर, बाघ-चीता में क्या होता है अंतर? जानकर चौंक जाएंगे आप

Anamika Mishra

अक्सर लोगों को शेर, बाघ, चीता में अंतक समझ नहीं आता है. आज हम आपको इन सभी जानवरों में अंतर बताते हैं.

शेर को पहचानना बहुत आसान होता है, शेर भूरे रंग का होता है. 

शेर की गर्दन में लंबे बाल भी होते हैं.शेर की लंबाई लगभग 7 फीट होती है.

बाघ का शरीर बड़ा होता है साथ ही इसके रंग में थोड़ा अंतर होता है.

शेर एक रंग का होता है लेकिन बाघ के शरीर में काले रंग की धारियां होती हैं.

चीता इन सभी में से सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर होता है. 

चीते का सिर छोटा होता है, पतली कमर होती है और चेहरे पर काली धारियां होती हैं.

तेंदुआ और चीता दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं.

प्यूमा शेरनी का तरह दिखने वाला जानवर है पर इसका आकार शेर से छोटा होता है.

जैगुआर के शरीर में भी धब्बे होते हैं जो तेंदुए के धब्बों की तुलना में बड़े होते हैं.