Apr 11, 2024, 11:26 PM IST

सफेद था लाल किले का रंग, नाम भी था कुछ अलग

Anamika Mishra

भारत में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें से एक लाल किला भी है.

लाल किले का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने करवाया था.

आज हम आपको लाल किले के बारे में ऐसी बात बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

लाल किले का रंग पहले लाल नहीं बल्कि सफेद था. 

इसके साथ ही लाल किले का नाम पहले किला-ए-मुबारक था.

लाल किला चूने और पत्थर से बना था, जिस वजह से वह सफेद रंग का था.

माना जाता है कि अंग्रेजों ने अपने शासनकाल के दौरान इस पर लाल रंग करवा दिया था.

इसके बाद से इसे लाल किले के नाम से जाना जाने लगा.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.