Jul 28, 2024, 12:39 PM IST

कहां है नमक हराम की हवेली का गेट 

Anamika Mishra

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर के लालबाग क्षेत्र में नमक हराम ड्योढ़ी के नाम से एक हवेली का गेट है. 

ये हवेली मीर जाफर से संबंध रखती है. 

बता दें कि नमक हराम का मतलब धोखेबाज होता है, वहीं ड्योढ़ी शब्द का मतलब दरवाजा होता है. 

नमक हराम ड्योढ़ी मीर जाफर के महल में जाने का रास्ता था.

जब मीर जाफर सूबे का कमांडर इन चीफ था, तब वो इस इमारत में रहता था बाद में उसने अंग्रेजों से दोस्ती कर ली.

मीर जाफर ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को दिया था. 

उसी धोखे के कारण ब्रिटिश साम्राज्य मजबूत हो गया था. 

प्लासी के युद्ध में मीर जाफर ने सिराजुद्दौला को धोखा देकर ब्रिटिश सेना की मदद की थी. बदले में अंग्रेजों ने उसे बंगाल का नया नवाब बना दिया. 

इसी वजह से जब भी धोखेबाजी और गद्दारी का उदाहरण दिया जाता है तो उसमें मीर जाफर का नाम लिया जाता है.