Nov 27, 2023, 11:20 PM IST

बाबर ने बताई थी कोहिनूर की इतनी कीमत

DNA WEB DESK

कोहिनूर हीरे के बारे में हमेशा ये चर्चा होती है कि भारत से इसे इंग्लैंड ले जाया गया और इस पर कब्जा कर लिया गया. 

कोहिनूर हीरे के बारे में कहा जाता है कि इसे न तो कभी खरीदा गया और न ही किसी ने बेचा. 

इसे या तो युद्ध में जीता गया या फिर किसी ने किसी को तोहफे के रूप में दिया. 

आज हम आपको बताएंगे कि मुगल शासक बाबर ने  कोहिनूर की कीमत कितनी बताई थी.

 इस हीरे का जिक्र पहली बार बाबर की आत्मकथा में मिलता है. बाबर कहता है कि उसके बेटे ने उसे यह तोहफे के रूप में दिया था.

बाबरनामा में यह लिखा हुआ है कि पानीपत की लड़ाई में सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराकर आगरा किले की सारी दौलत हुमायुं ने अपने कब्जे में ले ली थी. 

बाबरनामा के मुताबिक, कोहिनूर हीरा इतना कीमती था कि इससे पूरी दुनिया को ढाई दिन का भोजन करवाया जा सकता था.

 10 मई 1526 को जब बाबर स्‍वयं आगरा पहुंचा, तो हुमायूं ने कोहिनूर हीरा उसे भेंट किया लेकिन बाबर ने हीरा हुमायूं को वापस लौटा दिया. 

इसके बाद यह हीरा मुगल खजाने में रख दिया और वहां की शोभा बढ़ाता रहा.