Jun 30, 2024, 01:38 PM IST

भारत की किस खदान में पाया गया था कोहिनूर हीरा

Anamika Mishra

कोहिनूर हीरा दुनिया का सबसे बेशकीमती कीमती हीरा है. 

कोहिनूर का अर्थ आभा या रौशनी का पर्वत होता है.

कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के राजा या महारानी के मुकुट में देखने को मिलता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की कि खदान से कोहिनूर हीरा निकला था? 

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कोहिनूर हीरा किस खदान में पाया गया था. 

सभी जानते होंगे कि अंग्रेज भारत से कोहिनूर हीरा लूटकर ब्रिटेन ले गए थे.

ये हीरा काकतीय, खिलजी, मुगल, फारसी, अफगान और अंग्रेज साम्राज्य तक पहुंचा. 

ये हीरा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में प्रसिद्ध गोलकुंडा की खदान से निकाला गया था. 

शुरुआत में कोहिनूर करीब 700 कैरेट का था लेकिन अब लगभग 106 कैरेट ही बचा है.