Mar 28, 2024, 05:44 PM IST

TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा इसलिए हैं खास

DNA WEB DESK

महुआ बिजनेस मैन दोस्त हीरानंदानी के लिए सदन में सवाल पूछे जाने को लेकर कैश फॉर क्वेरी का आरोप झेल रही हैं. 

टीएमसी लगातार कृष्णानगर से जीतती रही है. 2009, 14 में तपस पॉल और 2019 में महुआ मोइत्रा जीती थीं. 

कृष्णानगर सीट पर मुकाबला काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है.BJP से अमृता राय महुआ के अपोजिट मैदान में हैं. 

महुआ अमेरिका से ECONOMICS और मैथ्स में ग्रेजुएट हैं. जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी कंपनी में काम कर चुकी हैं.

मोइत्रा एक जुझारू नेता हैं और अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटती हैं. TMC ज्वाइन करने से पहले वह कांग्रेस में थीं.

महुआ को राहुल गांधी की खोज बताया जाता है. उनके सांसद साथी शशि थरूर उन्हें मेहनती और कुशल सांसद कहते हैं.

मोइत्रा ने जब टीएमसी ज्वॉइन किया तो  अपने संसदीय क्षेत्र को समझने के लिए लंबे समय तक करीमपुर गांव में रहीं.  

महुआ हैंडलूम की साड़ियों और पर्स के लिए खूब पॉपुलर हुईं. मीडिया ने भी मेमसाहब और ब्यूटीफुल लेडी कहा है.

अमेरिका में पढ़ी मोइत्रा ने एकबार कहा था कि वो अपनी एलीट और राजनीतिक दोनों दुनिया आसानी से जीती हैं.