Apr 2, 2024, 09:43 AM IST

ये महाद्वीप नहीं डूबता तो भारत होता नंबर एक देश

Aditya Prakash

भू-वैज्ञानिक का मानना है कि गोंडवाना नामक एक द्वीप के टूटने से भारत, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका वजूद में आया.

उस काल में भारत कैसा था, ये एक रिसर्च का टॉपिक है. आज हम 15,000 साल पहले के भारत की बात कर रहे हैं. 

आज हम 'कुमारी कंदम' महाद्वीप की बात कर रहे हैं. तमिल इतिहासकारों ने अपनी किताबों में इसका जिक्र किया है.

'कुमारी कंदम' आज के भारत के दक्षिण में मौजूद हिन्द महासागर में डूब चुका एक महाद्वीप है.

ये एक जमाने में तमिल सभ्यता और संस्कृति का केंद्र था. इसे 'कुमारी नाडू' भी कहा जाता था.

तमिल शोधकर्ताओं के मुताबिक द्रविड़ राजाओं का उस पर शासन हुआ करता था, दक्षिण भारत के लोकगीतों में भी खो चुकी इस सभ्यता का जिक्र मिलता है.

इस महाद्वीप का इलाका इतना बड़ा था कि अगर आज वो वजूद में रहता तो भारत क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से विश्वभर में नंबर एक पर होता.