Aug 17, 2024, 11:56 PM IST

भारत में यहां है ठंडा रेगिस्तान

Sumit Tiwari

भारत में कई जगह ऐसी हैं जिनको ठंडा रेगिस्तान कहा जाता है.

ऐसी ही एक जगह हिमाचल प्रदेश में स्थित है जिसका लाहौल-स्पीति है.

यहां पर साल में करीब बमुश्किल ढाई सौ दिन ही धूप निकलती है.

यहां बारिश भी कभी-कभार ही होती है. इस जगह हमेशा हिमपात होता रहता है. 

लाहौल-स्पीति को मिनी तिब्बत के नाम से जाना जाता है. 

लाहौल-स्पीति में ज्यादातर पहाड़ बंजर है. यहां पर बड़ी मुश्किल से पेड़ देखने को मिलते हैं. 

इस जगह पर किसी भी मौसम हिमपात हो सकता है.

हिमालय के शिखरों से घिरी स्पिति घाटी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक हैं.

यहां की प्राचीन झीलें, दर्रे और नीला आसमान पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं.