Feb 3, 2024, 12:54 PM IST

भारत रत्न से सम्मानित होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, उनके अधूरे ख्वाब, जो कभी नहीं हो सके पूरे

Abhishek Shukla

बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलेगा.

उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के आधार स्तंभों में से एक रहे हैं.

वे हिंदुत्ववादी राजनीति करते थे और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनकी मित्रता अभिन्न थी.

वह देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे हैं. वे गृहमंत्री भी रहे हैं. 

8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए आडवाणी का परिवार भारत आ गया था. उनके कुछ ख्वाब अधूरे रह गए.

जब साल 2009 का लोकसभा चुनाव हुआ तो वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे लेकिन बीजेपी की करारी हार हुई.

5 साल बाद 2014 में नरेंद्र मोदी युग की शुरुआत हो गई, जिसके बाद वे राजनीतिक रूप से नेपथ्य में चले गए.

उनके विरोधी उन्हें पीएम इन वेटिंग कहते थे. प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब अधूरा ही रहा.