Jan 31, 2024, 12:36 AM IST

पीने के शौकीनों को झटका, यहां इतनी महंगी हो गई शराब

Puneet Jain

यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो अब आपको इस राज्य में शराब पीने के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

तमिलनाडु सरकार की ओर से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, 1 फरवरी से नए दाम लागू किए जाएंगे. 

तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) ने किया है कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान. 

TASMAC के अनुसार बियर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम की बोतलों की कीमतों में इजाफा होगा.  

वहीं प्रीमियम कैटेगरी में मिलने वाली 180 ml की बोतल 20 रुपये महंगी होगी. 

TASMAC ने बताया है कि 325 ml, 375 ml, 500 ml, 750 ml, और 1 लीटर की बोतलों की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा.  

गौरतलब है कि TASMAC साधारण कैटेगरी में 40, मीडियम कैटेगरी में 50 और प्रीमियम कैटेगरी में 125 से भी अधिक ब्रांड बेचता है. 

साल 2022-23 में शराब की बिक्री से तमिलनाडु सरकार ने TASMAC से लगभग 44,000 करोड़ रुपए कमाए थे.