Apr 11, 2024, 03:42 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: EVM में वोट कबतक रहते हैं स्टोर

Anamika Mishra

बैलेट यूनिट मशीन वह मशीन हैं जिसमें सभी वोटर बटन दबाकर अपना कीमती वोट देते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि EVM मशीन में आपके दिए गए वोट कितने दिनों तक सुरक्षित रह सकते हैं. 

 EVM में दो यूनिट होते हैं, पहला कंट्रोल यूनिट और दूसरा बैलेट यूनिट.

रिपोर्ट के अनुसार, कंट्रोल यूनिट में 10 साल या उससे भी ज्यादा समय तक मेमोरी को स्टोर किया जा सकता है.

कंट्रोल यूनिट की जिम्मेदारी पोलिंग ऑफिसर के पास होती है साथ ही यह मतदाताओं की पहचान के लिए जिम्मेदार होते हैं.

वहीं  EVM में तब तक चुनावी डाटा स्टोर रहता है जब तक उसे हटाया न जाए.

चुनाव के बाद अगर कोई प्रत्याशी रिजल्ट को लेकर याचिका दायर नहीं करता है तो, उस सीट की EVM मशीन को आगे इस्तोमाल के लिए भेज दिया जाता है.

लेकिन अगर कोई याचिका दर्ज होती है तो उस EVM मशीन को याचिका के पूरे निपटारे तक सुरक्षित रखा जाता है.

इसके साथ ही चुनाव याचिका के खत्म होने तक वीवीपैट पर्चियां भी सुरक्षित रखी जाती हैं.