Apr 21, 2024, 12:40 AM IST

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान

Kuldeep Panwar

देश की 8वीं लोकसभा चुनने के लिए सात चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं, जिनका आगाज 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से हो चुका है.

लोकसभा चुनाव के सात चरण 1 जून को पूरे होंगे, जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का मतदान होना है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 13 राज्यों की 89 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा सीटें केरल की है. इस चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान हो जाएगा.

कर्नाटक की 28 में से 14 सीट पर मतदान इस चरण में हो जाएगा. इन सीटों पर कुल 241 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें 17 महिलाएं हैं.

कर्नाटक में मायावती की बसपा ने सभी 14 सीट पर, भाजपा ने 13, कांग्रेस ने 10 और जेडीएस ने 4 सीट पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जिनमें मेरठ, मथुरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और बागपत शामिल हैं.

राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होगा, जबकि पश्चिम बंगाल में भी पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी 3 ही सीट पर वोट डाले जाएंगे.

दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 8 सीट पर, असम और बिहार की 5-5 सीट पर, छत्तीसगढ़ की 3 सीट पर मतदान का आयोजन किया जाएगा.

मध्य प्रदेश की 7 सीट, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की 1-1 सीट पर मतदान होगा. त्रिपुरा पहले चरण के मतदान प्रतिशत में अव्वल रहा था.

इस चरण में चुनाव लड़ रहे चर्चित चेहरों में राहुल गांधी, फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी, शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर, ओम बिड़ला आदि शामिल हैं.