Mar 14, 2024, 09:10 AM IST

कौन हैं 80 हजार करोड़ की संपत्ति वाले राजा जिनको BJP ने दिया लोकसभा का टिकट

Anamika Mishra

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है

इस लिस्ट में BJP ने 72 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है

मैसूर लोकसभा सीट से BJP ने मैसूर के शाही परिवार के वंशज को टिकट दिया है

BJP ने सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर मैसूर के राजा को चुनावी रण में उतारा है

मैसूर लोकसभा सीट से BJP ने यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट दिया है

यह मैसूर के 25वें और आखिरी शासक महाराजा यदुवीर जयरामचंद्र वाडियार के पोते हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा युदवीर की संपत्ति 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है

32 साल के राजा यदुवीर ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से इंग्लिश और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है

राजा यदुवीर की शादी डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका से हुई है