Jun 8, 2023, 12:04 PM IST

ये है भारत का सबसे लंबा हाईवे, इतने राज्यों को करता है पार

DNA WEB DESK

भारत में हाइवे का जाल बिछ रहा है और देश का सबसे लंबा हाइवे नेशनल हाइवे 44 है. 

NH 44 भारत के उत्तरी कोने श्रीनगर को दक्षिणी भारत के आखिरी कोने कन्याकुमारी शहर को जोड़ता है.

NH 44 अपने सफर में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से गुजरता है.

NH 44 की कुल लम्बाई 3,745 किलोमीटर है. यह कई महत्वपूर्ण शहरों से निकलता है.

NH 44 देश के प्रमुख शहरों श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, झांसी, नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरु, धर्मपुरी, सेलम, करूर, मदुरै, तिरूनेलवेली और कन्याकुमारी से निकलता है.

NH 44 हाइवे पुराने नंबर के सात प्रमुख राष्ट्रीय हाइवे को मिलाकर बना है इनमें NH 1A, NH 1, NH 2, NH 3, NH 75, NH 26 और NH 7 शामिल हैं.

बता दें कि NH 44 के रखरखाव की जिम्मेदारी NHAI  निभाता है जो कि सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

NH 44 के अलावा देश का दूसरा सबसे लंबा हाईवे NH 27 है. इसकी लंबाई 3507 किलोमीटर है.

NH 27 गुजरात के पोरबंदर से असम के सिलचर तक जाता है. इन दोनों हाइवे के जरिए पूरा देश सुपरफास्ट सड़क मार्ग से जुड़ा है.