May 22, 2024, 12:23 PM IST

कौन है दिल्ली के लोटस टेंपल का मालिक, इस धर्म की होती है पूजा

Anamika Mishra

दिल्ली में बना लोटस टेंपल एक मशहूर पर्यटक स्थल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह किस धर्म का मंदिर है? 

लोटस टेंपल की स्थापना 1986 में राजधानी दिल्ली में हुई थी और ये बहाई धर्म के लोगों का टेंपल है.

दुनिया भर में बहाई धर्म के लोगों के लिए बने 7 टेंपल में से लोटस टेंपल एक है. हालांकि यह सभी धर्म के लोगों के लिए खुला हुआ है.

लोटस टेंपल एक बहाई उपासना केंद्र है जहां ना तो किसी भगवान की मूर्ति है और ना ही कोई पूजा होती है. 

इसे बनाने में लगभग 10 मिलियन लगे थे. इसका डिजाइन ईरानी आर्किटेक्ट फरीबर्ज साहबा ने तैयार किया था.

बहाई धर्म को दुनिया का सबसे नया धर्म माना जाता है. इसकी स्थापना बहाउल्लाह ने साल 1863 में ईरान में की थी. 

बहाई लोगों का मानना है कि दुनिया के सभी धर्म सच्चे हैं और सभी धर्म के लोगों को मानवता के लिए मिलकर काम करना चाहिए.

बहाइयों का मानना है कि ईश्वर सिर्फ एक ही है जो पूरी दुनिया का निर्माता है. इस धर्म का मानना है कि भगवान एक है और उनके अनेक रूप हो सकते हैं. 

माना जाता है कि बहाई धर्म इस्लाम धर्म की सिया शाखा से उत्पन्न हुआ है. इसके अलावा दुनिया के 335 देश में बहाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं.