Jul 18, 2024, 11:49 PM IST

लखनऊ के इस बाजार से मुगल खरीदते थे शाही पोशाक

Sumit Tiwari

लखनऊ शहर मीठी जुबान और तहजीब के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. 

लेकिन यहां के बाजर भी बहुत फेमस है. आज हम लखनऊ फेमस 10 बजारों के बारे में जानेंगे.

अमीनाबाद मार्केट लखनऊ के सबसे पुराने बाजारों में से एक है.  अगर आप खाने के शौकीन हैं तो सीधे अमीनाबाद चले आइए.

अगर आप कपड़ों की शॉपिंग करना चाते हैं तो हज़रतगंज में स्थित लवलें मार्केट स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ो का मार्केट हैं. 

रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित आलमबाग मार्किट  मार्केट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम के लिए फेमस है. 

लखनऊ के चौंक बाजार की चिकिनकरी देश के साथ- साथ विदेश में भी फेमस है. 

हजरतगंज मार्केट में लखनऊ के खास चिकेन के कपड़े मिलते है. इस बाजर को 1810 में अमजद अली शाह ने बनवाया था.  

नक्खास मार्केट, लगभग 200 साल पुरानी इस मार्केट आपको लकड़ी के सामान, पारंपरिक गहने आदी मिल जाएंगे.  

अगर आप थोक का सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी लखनऊ में आपको काबगंज मार्केट चले आइए. 

अगर आप कढ़ाई, जरीदार, चिकनकरी कपड़ो का शौक रखते है तो आपको नजीराबाद मार्केट जाना चाहिए.

कहा जाता है कि इन्हीं बाजारों से यहां के नबाब अपने लिए शाही पोशाक खरीदते थे.