Aug 17, 2024, 07:59 PM IST

हिडिम्बा ने क्यों मानी माता कुंती की इतनी बड़ी शर्त

Sumit Tiwari

महाभारत में हिडिम्बा और भीम की प्रेम कहानी और विवाह का जिक्र होता है. 

हिडिम्बा एक राक्षसी थी. जब भीम अपने सभी भाइयों के साथ लाक्षागृह में थे. 

तब उनकी हिडिम्बा से मुलाकात हुई थी. हिडिम्बा भीम को देखकर उनपर मोहित हो उठी. 

लेकिन हिडिम्बा का भाई सभी पांडवों को मारकर उनका मांस खाना चाहता था.

जब हिडिम्ब ने पांडवों पर हमला कर दिया तो हिडिम्बा ने ही उन्हें बचाया था. 

हिडिम्बा ने भीम के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा लेकिन भीम ने मना कर दिया.

तब हिडिम्बा ये प्रस्ताव लेकर माता कुंती के पास गई लेकिन माता कुंती ने हिडिम्बा के सामने एक शर्त रख दी.

माता कुंती ने हिडिम्बा के सामने ऐसी शर्त रखी जो कि शायद ही आज कल की लड़की मान पाती

माता कुंती ने कहा कि विवाह के बाद भीम तुम्हारे साथ केवल एक बर्ष तक ही रहेंगे.

हिडिम्बा और भीम के पुत्र का ही नाम घटोतकच्च था. यह भीम की तरह ही बलशाली था.