May 22, 2024, 11:50 PM IST

कौन था वो महाराजा जो लंदन से मंगाता बिस्कुट, सोने के कप में पीता था चाय

Rahish Khan

एक समय था जब देश में राजा-महाराजाओं के ठाठ हुए करते थे. उनके खाने-पीने और पहनने का अलग ही अंदाज था.

ऐसे ही एक पटियाला रियासत के महाराजा यादवेंद्र सिंह (Yadavindra Singh) थे. जिन्हें खाने-पीने का बहुत शौक था.

यादवेंद्र सिंह सुबह चाय के साथ जो बिस्कुट खाते थे उन्हें लंदन से मंगवाया जाता था.

लंदन की फेमस कंपनी फोर्टनम एंड मेसन कंपनी हर महीने दो बार यादवेंद्र सिंह के लिए बिस्कुट भेजा करती थी.

ब्रिटेन में यह एक महंगा डिपार्टमेंटल स्टोर है. जिसके बिस्कुट आज भी सबसे महंगे माने जाते हैं.

इतना ही नहीं पटियाला रियासत के आठवें महाराजा सोने के कप में चाय पिया करते थे.

चाय का कप जिस ट्रे में रखकर उनके सामने पेश की जाता था, वो चांदी की बनी होती थी.

इस ट्रे को 1921 में ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस ऑफ वेल्स के भारत आगमन पर लंदन से मंगवाई गई थी.