Mar 26, 2024, 11:46 PM IST

कितने किलो के भाले से युद्ध लड़ते थे महाराणा प्रताप 

Kavita Mishra

 हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुए युद्ध के बारे में आप जानते ही होंगे.

इसके साथ ही मुगल शासकों के नाक में दम करने वाले वीर महाराणा प्रताप के बारे में भी अपने पढ़ा और सुना होगा.

महाराणा प्रताप की वीरता को लेकर कहा जाता है कि दुश्मन भी उनकी युद्ध-योजना की तारीफ करते थे. 

 महाराणा प्रताप ने कई बार मुगल सेना को धुल चटाई. वह आखिरी दम तक अपनी मिट्टी के लिए लड़ते रहे. 

वह भाला और तलवार लेकर युद्ध के मैदान में उतर जाते थे. क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप कितने के भाले से युद्ध लड़ते थे?

अधिकतर लोग ये ही जानते हैं कि महाराणा प्रताप के भाले का वजन 81 किलो था. वहीं छाती का कवच 72 किलो का था.

सोशल मीडिया पर कई बार यह दावा किया जाता है कि उनके भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था. 

इतना ही नहीं बल्कि कई जगह तो इस 208 किलो को 500 किलो तक भी बताया गया है. ऐसे में आइए हम आपको सच्चाई बताते हैं. 

उदयपुर म्यूजियम में लगे एक बोर्ड में बताया गया है कि महाराणा प्रताप के निजी अस्त्र शस्त्र का कुल वजन 35 किलोग्राम है. जिसमें उनके भाले का वजन 17 किलो बताया जाता है.