Sep 24, 2023, 11:00 PM IST

 इस लड्डू के मुगल बादशाह से लेकर अंग्रेज तक थे दीवाने

Kavita Mishra

भारत में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. जिन्हें दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं.

यहां के हर राज्य में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. हर राज्य की अपनी पहचान है. 

क्या आप जानते हैं कि भारत में बनने वाला एक लड्डू बहुत फेमस है, जिसके मुगल बादशाह से लेकर अंग्रेज तक दीवाने थे.

अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा लड्डू कहां मिलता है, चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं.

बिहार के पटना  से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनेरशरीफ कस्बे का लड्डू स्थानीय लोगों की आवाजाही के साथ अपने देश में ही नहीं दुनिया के दूसरे शहरों में भी पहुंच बना चुका है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि मुगल बादशाह शाह आलम दोने में यहां से लड्डू लेकर दिल्ली गए थे. 

इसके बाद शाह आलम दिल्ली के मिठाई कारीगरों को लेकर मनेर आए थे. इन कारीगरों ने स्थानीय लोगों को लड्डू तैयार करना बताया था.

 जिसके बाद यहां के कारीगर इतने निपुण हो गए कि यहां का लड्डू मनेर के लड्डू के नाम से मशहूर हो गया.

ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेजों ने भी लड्डू का भरपूर स्वाद लिया था.