Jun 30, 2024, 11:38 PM IST

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में घंटा-घंटी बजाना है मना, जानिए क्या है राज

Sumit Tiwari

हिंदू धर्म के लगभग सभी मंदिरों में आपने घंटा या घंटिया लटकी देखी होंगी. 

यहां तक भी भगवान की आरती के समय घंटा, शंख, ढ़ोल, नगाड़े आदि का वादन किया जाता है. 

लेकिन वृंदावन में स्तिथ बांके बिहारी कां मंदिर ही एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर ये सब नहीं होता.

इस मंदिर में आपको एक भी घंटे, घंटिया लटकी नहीं मिलेंगी और न ही यहां आरती के समय इनको बजाया जाता है.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि है. आइए जानते है क्या है इसके पीछे की रोचक वजह

इस बारे में बांके बिहारी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में ठाकुर बाल रूप में विराजमान हैं.

लाला को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए मंदिर में घंटा, घंटी, घड़ियाल नहीं लगाए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि कान्हा इतना तेज स्वर नहीं सुन सकते, इसलिए आरती के समय भी किसी यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता.