Mar 31, 2024, 09:00 PM IST

वह गांव जो काला जादू के लिए है मशहूर, महाभारत से जुड़ा है नाम

Rahish Khan

भले ही हम 21वीं सदी के दौर में हों और पृथ्वी से चांद तक पहुंच गए हों, लेकिन अंधविश्वास आज भी जीवित है.

काला जादू, भूत-प्रेत से लेकर और पुनर्जन्म तक ऐसी बातों के मानने वाले लोग देश में आज भी मौजूद हैं.

हम आपको एक ऐसा गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काला जादू के लिए मशहूर माना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार, असम की राजधानी गुवाहाटी से 40 किलोमीटर दूर स्थित मायोंग गांव काला जादू के लिए फेमस माना जाता है.

यह गांव ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा हुआ है. माना जाता है कि यहां के लोग अपनी रक्षा के लिए काले जादू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं.

इस गांव का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है. माना जाता है कि घटोत्कच मायोंग से कई जादुई शक्तियां सीखकर महाभारत के युद्ध में शामिल हुए थे.

भीम के मायावी पुत्र घटोत्कच मायोंग के राजा थे. इसलिए इस गांव को घटोत्कच का माना जाता था.

कहा जाता है कि उस दौरान मायोंग के लोग जादू का इस्तेमाल लोगों को ठीक करने के लिए भी करते थे.

डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dnaindia.com इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.