May 26, 2023, 08:54 AM IST

राफेल उड़ाने वाली इकलौती महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह कौन हैं?

DNA WEB DESK

ये लड़की राफेल ऐसे उड़ाती है जैसे कोई ड्रोन उड़ाता है.

राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाली इकलौती महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह को जानते हैं?

शिवांगी सिंह IAF की एक टुकड़ी का हिस्सा हैं, जिन्होंने फ्रांस में ओरियन आर्मी एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था. 

वह राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट हैं.

वह पंजाब के अंबाला में स्थित वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह कहती हैं कि मैंने हर कदम पर कुछ नया सीखा, चाहे वह मिग-21 बाइसन विमान उड़ाना हो या राफेल लड़ाकू विमान.

शिवांगी सिंह वाराणसी की रहने वाली हैं.

साल 2017 में वह भारतीय वायुसेना में भर्ती हुईं.

उन्हें भारतीय वायुसेना के महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच में शामिल किया गया.

2020 में बेहद कड़ी परीक्षा में वह सफल हुईं और उन्हें राफेल उड़ाने का मौका मिला.

है न बेहद शानदार उनकी कामयाबी का सफर.