Apr 24, 2024, 01:18 PM IST

इस बादशाह को कहते हैं 'सबसे बड़ा मूर्ख राजा'

Smita Mugdha

इतिहास में कई राजा ऐसे हुए हैं जो अपनी न्यायप्रियता या फिर बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं. 

अलाउद्दीन खिलजी जैसे राजा अपनी क्रूरता और बड़ी विशालकाय सेना के लिए भी चर्चित है. 

इन सबसे अलग दिल्ली सल्तनत का एक राजा ऐसा था जिसे उसकी सनक की वजह से जाना जाता है. 

इस उच्च शिक्षित और कई भाषाओं के जानकार विद्वान बादशाह को इतिहास में सबसे बेवकूफ राजा का दर्जा मिला है. 

इतिहास में यह अकेला सुल्तान है जिसे एक ही समय पर 'विद्वान-मूर्ख' कहकर बुलाते हैं. 

वह पहला सुल्तान था जिसने हिंदुओं और निचली जाति के लोगों को ऊंचा पद दिया था, ताकि सामाजिक समरसता बढ़े.

सत्ता संभालने के 2 साल बाद ही मुहम्मद बिन तुगलक ने  दिल्ली से दौलताबाद अपनी राजधानी बदली थी.

इसके अलावा, उसने सोने-चांदी के बजाय तांबे और पीतल के सिक्के टकसाल में ढालने का फरमान दिया था.

उसके इन फैसलों से तुगलक वंश की नींव हिल गई और साम्राज्य पर भी बुरा असर पड़ा था.